महराजगंज: जिले के चौक थाना क्षेत्र में ससुराल आए युवक का शव बांस की सीढ़ी से लटकता हुआ मिला। पूरा मामला चौक थाना क्षेत्र के ग्राम जगपुर उर्फ सलामतगढ़ का है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।
दरअसल, कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा परसौनी निवासी सुरेंद्र (40) की शादी 13 वर्ष पूर्व जगपुर उर्फ सलामतगढ़ निवासी सत्यदेव की बेटी गायत्री से हुई थी। ससुराल वालों का कहना है कि सत्यदेव का स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें देखने के लिए एक माह पूर्व उनकी बेटी गायत्री अपने मायके आई थी जिसे बुलाने के लिए रविवार को सुरेंद्र अपने ससुराल आया था।
सोमवार की सुबह ससुराल में छत से लगे बांस की सीढ़ी से सुरेंद्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता हुआ देख सास ने शोर मचाया। थोड़ी ही देर में मौके पर काफी भीड़ जुट गई। सास की सूचना पर मौके पर पहुंची चौक पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।