लखनऊ: ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की अब खैर नहीं है। अब इनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि ट्रैफिक नियम तोड़ने वालो का लाइसेंस निरस्त हो सकता है।
यदि तीन बार से अधिक चालान हुआ तो लाइसेंस कैंसल हो सकती है। इस संदर्भ में मुख्य सचिव ने डीएम और कमिश्नर को व्हीकल रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने के निर्देश दिए। दरसल, मुख्य सचिव वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ये निर्देश दिए हैं। ट्रैफिक नियमों का पालन न करना और सड़क दुर्घटना रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।