महराजगंज: जिले के आनंदनगर डिवीजन में जल्द ही निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलेगी। आरडीएसएस योजना के तहत पुराने और जर्जर तारों व खंभों को बदला जा रहा है। इस परियोजना पर करीब 63 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। नए इंफ्रास्ट्रक्चर से क्षेत्र में बिजली कटौती की समस्या कम होगी और उपभोक्ताओं को बेहतर आपूर्ति मिल सकेगी।
आनंदनगर डिवीजन में सुधरेगी बिजली आपूर्ति
- मार्च के अंतिम सप्ताह तक काम पूरा करने का लक्ष्य।
- करीब तीन लाख की आबादी को मिलेगा फायदा।
- लेजर पावर कंपनी अब तक 250 मजरों में 155 किमी एचटी और 30 किमी एलटी लाइन बदल चुकी।
- जर्जर तारों के कारण हो रही थी बार-बार बिजली कटौती और ट्रिपिंग।
- बदले गए तारों से प्रभावित क्षेत्रों में बिजली समस्या हुई दूर।
- तीन लाख की आबादी को मिलेगा लाभ
ये भी पढ़ें: सनातन आस्था की पुकार पर पाकिस्तान से प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे हिंदू श्रद्धालु, संगम स्नान के बाद क्या बोले?
महराजगंज के आनंदनगर डिवीजन में बिजली आपूर्ति बेहतर करने के लिए जर्जर तारों और खंभों को बदला जा रहा है। मार्च के अंतिम सप्ताह तक काम पूरा करने का लक्ष्य है, जिससे करीब तीन लाख की आबादी को फायदा होगा। कार्यदायी संस्था लेजर पावर कंपनी अब तक 250 मजरों में 155 किलोमीटर एचटी और 30 किलोमीटर एलटी लाइन बदल चुकी है। इससे बार-बार होने वाली बिजली कटौती और ट्रिपिंग की समस्या दूर हो रही है।
ये भी पढ़ें:महराजगंज के एक हजार युवाओं को मिलेगा बिना ब्याज पांच लाख रुपये, जानें आवेदन की प्रक्रिया
कई क्षेत्रों में काम पूरा
महराजगंज में बिजली आपूर्ति सुधारने के लिए जर्जर तारों और खंभों को बदला जा रहा है। मार्च के अंतिम सप्ताह तक काम पूरा करने का लक्ष्य है। अब तक मझगांवा, अहिरौली, बनकटवा, लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज, निराला नगर, फरेंदा ब्लॉक परिसर, शास्त्री नगर, विकास नगर, बड़हरा चौराहा, फूलवरिया, गोपलापुर दूबे, महदेवा बुजुर्ग, फरेंदा खुर्द, पिपरा विशंबरपुर सहित 35 से अधिक गांवों में काम पूरा हो चुका है, जिससे क्षेत्र में बिजली कटौती और ट्रिपिंग की समस्या कम हो गई है।