बलिया: यूपी के बलिया जिले में नवलपुर-सिकंदरपुर मार्ग को स्टेट हाईवे से नेशनल हाईवे 732-बी में परिवर्तित करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। तहसील क्षेत्र के करीब 10 गांवों में सात किलोमीटर तक कृषि एवं खाली भूमि का अधिग्रहण एसडीएम निशांत उपाध्याय की देखरेख में पूरा कर लिया गया है।
60% भूमि अधिग्रहण मुआवजा वितरित
बलिया-सोनौली मार्ग के तहत सरयू किनारे बलिया और देवरिया जनपद को जोड़ने वाला नवलपुर-सिकंदरपुर मार्ग अब स्टेट हाईवे से नेशनल हाईवे 732-बी में परिवर्तित कर दिया गया है। भवनों का सर्वे कार्य जारी है, जबकि करीब 300 अलग-अलग आराजी नंबरों के तहत 45 करोड़ रुपये के अनुमानित मुआवजे में से 60% भुगतान हो चुका है। अब तक करीब 25 करोड़ रुपये का मुआवजा वितरित किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें: Maharajganj Railway Line: जल्द बिछाई जाएगी 24.8 किमी रेल लाइन, 36 पुलों का होगा निर्माण
भूमि अधिग्रहण पूर्ण
नवलपुर-सिकंदरपुर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग 732-बी में परिवर्तित करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। अधिकांश भूमि का व्यक्तिगत कब्जा हटाकर इसे सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार को सौंपने की प्रक्रिया जारी है। तहसील क्षेत्र के तूर्तीपार, खैरा खास, चंदनपट्टी निर्भयपुर, साहूनपुर, उभांव, मझवलिया, ककरासो, करीमगंज, बेल्थरा बाजार और हल्दीरामपुर गांव तक भूमि अधिग्रहण कार्य पूरा हो चुका है।
इटावा-कन्नौज हाईवे चौड़ीकरण को मिली मंजूरी
इसके साथ ही इटावा-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर भरथना चौराहे से निकलने वाले इटावा-कन्नौज राष्ट्रीय राजमार्ग 91-ए को फोर लेन बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने 2017 में एनएचएआई को प्रस्ताव भेजा था। केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वर्ष 2020 में इसके चौड़ीकरण की घोषणा की थी, जिसके तहत अब परियोजना को मंजूरी मिल गई है।
ये भी पढ़ें: कैसे दाखिल करें RTI? आपके गांव में कितना खर्च हुआ, ऐसे लें पूरी जानकारी
इटावा-कन्नौज मार्ग होगा फोर लेन
वहीं इटावा से कन्नौज के बीच सफर को आसान बनाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 91-ए को फोर लेन किया जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इस परियोजना के भूमि अधिग्रहण के लिए 981.14 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। परियोजना पूरी होने के बाद बुंदेलखंड से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी।