महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की प्रक्रिया तेजी से जारी है। इस योजना के अंतर्गत अब तक जिले में विभिन्न बैंकों द्वारा 238 आवेदनों को ऋण के लिए स्वीकृति दी जा चुकी है, जबकि 63 अभ्यर्थियों के आवेदन अस्वीकृत कर दिए गए हैं।
अब तक 100 लाभार्थियों को मिला ऋण
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत जिले में 100 लाभार्थियों को ऋण वितरित किया जा चुका है, जिससे वे अपने व्यवसाय की शुरुआत कर सकें। जानकारी के अनुसार, प्रदेश सरकार ने जिले में 1000 अभ्यर्थियों को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया था। इसी क्रम में उद्योग विभाग द्वारा अब तक 604 अभ्यर्थियों के आवेदन विभिन्न बैंकों को लोन स्वीकृति के लिए भेजे गए हैं।
युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत जिले में स्वरोजगार को बढ़ावा देने की प्रक्रिया जारी है। अब तक 238 आवेदनों को ऋण स्वीकृति मिल चुकी है, जबकि 303 आवेदन विभिन्न बैंकों में जांच प्रक्रिया के तहत लंबित हैं।
ये भी पढ़ें 👇
13 करोड़ की लागत से महराजगंज में बिजली व्यवस्था होगी बेहतर, इन 70 गांवों में बदले गए तार और खंभे
यूपी में बाढ़ और कटाव रोकने को मजबूत होंगे तटबंध, 10 करोड़ से होगी डोमरा जर्दी बांध की मरम्मत
महराजगंज: 11 करोड़ का बजट पारित, मनरेगा कार्ययोजना के तहत इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
पात्र अभ्यर्थियों का हो रहा चयन
उद्योग विभाग द्वारा पात्र अभ्यर्थियों का चयन कर उनके आवेदन बैंकों को भेजे जा रहे हैं। हालांकि, 63 आवेदनों को अस्वीकृत कर दिया गया है, जिनमें से कुछ में दस्तावेजों की कमी पाई गई, जबकि कुछ में पात्रता संबंधी खामियां थीं।
नई एमएसएमई इकाइयों को मिलेगा बढ़ावा
प्रदेश सरकार ने शिक्षित और प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने, नए एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) स्थापित करने और ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की है।