महराजगंज/यूपी: यूपी के महराजगंज जिले में रोहिन नदी के किनारे बसे गांवों के लोगों के लिए राहत की खबर है। अब बाढ़ के खतरे से बचाव के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। सिंचाई विभाग द्वितीय ने जर्दी डोमरा बांध की मरम्मत, कटाव निरोधक कार्य और अन्य सुरक्षात्मक उपायों के लिए 10 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया है। इस परियोजना से नदी किनारे के गांवों को सुरक्षित बनाने में मदद मिलेगी।
रोहिन नदी किनारे बसे गांवों को मिलेगी सुरक्षा
हर साल मानसून के दौरान बाढ़ और कटाव की वजह से ग्रामीणों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। खेतों में पानी भरने से फसलें नष्ट हो जाती हैं, वहीं कमजोर तटबंध टूटकर हालात और बिगाड़ देते हैं। नई परियोजनाओं के तहत तटबंध को और मजबूत बनाया जाएगा, जिससे बाढ़ और कटाव की समस्या से बचाव संभव हो सकेगा और ग्रामीणों को राहत मिलेगी।
रोहिन नदी के तटबंधों की मरम्मत से मिलेगी राहत
- सिंचाई विभाग द्वितीय ने जर्दी डोमरा बांध के सुरक्षात्मक कार्यों और तटबंध मरम्मत के लिए छह परियोजनाओं का डीपीआर तैयार किया।
- करीब 15 दिन पहले शासन से इन परियोजनाओं को स्वीकृति मिली।
- स्वीकृति के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
- मरम्मत और कटाव निरोधक कार्यों से नदी किनारे बसे गांवों को बाढ़ से राहत मिलेगी।
जर्दी डोमरा तटबंध पर सुरक्षा कार्य
रोहिन नदी के बाएं तट पर स्थित जर्दी डोमरा तटबंध पर 1000 मीटर लंबाई में कंट्री साइड स्लोप की सुरक्षा के लिए टो-बॉल का निर्माण किया जाएगा। इससे तटबंध को स्थायित्व मिलेगा और भूमि को अतिक्रमण मुक्त रखने में सहायता मिलेगी।
ये भी पढ़ें 👇
इंतजार खत्म! यूपी के इस जिले में 3 करोड़ की लागत से बनेगा पुल, 30 से ज्यादा गांवों को मिलेगी राहत
यात्रा होगी सुगम! यूपी के इस जिले में 48 करोड़ से 172 सड़कों का होगा कायाकल्प
यूपी में बन रहे दो हाईवे से नेपाल बॉर्डर तक कनेक्टिविटी होगी आसान, किसानों को मिला करोड़ों का मुआवजा
ब्रिक सोलिंग से तटबंध होगा मजबूत
अनंतपुर बड़हरा तटबंध के किमी 4.500 से 7.150 तक, डोमरा रिंग तटबंध के किमी 0.240 से 3.700 तक और जर्दी डोमरा तटबंध के किमी 1.000 से 1.250, किमी 2.900 से 3.600, किमी 6.200 से 8.200 और किमी 11.600 से 15.100 तक ब्रिक सोलिंग (ईंट सोलिंग) का कार्य किया जाएगा। इससे तटबंध की मजबूती बढ़ेगी और बाढ़ व कटाव से सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
अनंतपुर बड़हरा लाला तटबंध पर कटाव निरोधक कार्य
रोहिन नदी के बाएं तट पर स्थित अनंतपुर बड़हरा लाला तटबंध के किमी 0.700 से किमी 0.960 तक कटाव रोकने के लिए सुरक्षा कार्य किया जाएगा। इस कार्य से तटबंध को मजबूती मिलेगी और आसपास के क्षेत्रों को बाढ़ और कटाव से बचाने में मदद मिलेगी।
जर्दी डोमरा तटबंध पर कटाव निरोधक उपाय
जर्दी डोमरा तटबंध के किमी 2.950 से किमी 3.250, किमी 8.800 से किमी 9.300, किमी 11.500 से किमी 11.760, किमी 12.850 से किमी 13.000, किमी 14.200 से किमी 14.320 और किमी 20.500 से किमी 20.600 तक कटाव रोकने का कार्य किया जाएगा। इससे तटबंध को स्थायित्व मिलेगा और क्षेत्र में बाढ़ से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकेगा।
अमहवा रिंग तटबंध पर कटाव निरोधक कार्य
रोहिन नदी के बाएं तट पर स्थित अमहवा रिंग तटबंध के किमी 1.175 से किमी 1.455 तक कटाव रोकने के लिए सुरक्षा कार्य किया जाएगा। यह कार्य तटबंध की मजबूती सुनिश्चित करेगा और आसपास के इलाकों को सुरक्षित रखेगा।
डोमरा रिंग तटबंध पर भी होंगे सुरक्षात्मक उपाय
डोमरा रिंग तटबंध के किमी 0.500 से 0.600, किमी 0.700 से 0.860 और किमी 1.950 से 2.050 के बीच कटाव निरोधक कार्य किए जाएंगे। इन उपायों से तटबंध की सुरक्षा बढ़ेगी और बाढ़ तथा कटाव के खतरे को कम किया जा सकेगा।