वाराणसी। काशी आये किसान नेता राकेश टिकैत संग मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर से पीड़ित किसानों की आवश्यक बैठक हुई। जिसमे 16 मई 2023 को बैरवन मे किसानों पर हुये बर्बर लाठीचार्ज एवं दमनात्मक कार्यवाई में घायल महिलाओं की दास्तान को किसान नेता ने गम्भीरता से लिया।

माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश के 6 सप्ताह बाद बिना मुआवजा लिये 68% किसानों की जमीन अवमुक्त करने या कानूनतह मुआवजा के आदेश की अवहेलना को किसान नेता राकेश टिकैत ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में न्यायालय के आदेश एवं भूमि अधिग्रहण कानून 2013 का खुला उल्लंघ दुर्भाग्यपूर्ण है, सरकार और प्रशासन को दमनात्मक कार्यवाई का जबाब देना होगा।

महराजगंज: श्रद्धालुओं से भरी ऑटो पलटी, आठ घायल

 

राकेश टिकैत ने आगे कहा कि भारतीय किसान यूनियन मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से पीड़ित किसानों के हक अधिकार की निर्णायक लड़ाई लड़ेगा, बनारस में सितम्बर माह मे व्यापक किसान अन्दोलन होगा, जिसमे पूरे देश के किसान जुटेंगे और बड़ी किसान पंचायत एवं ट्रैक्टर मार्च होगा।

पीएम मोदी का ये वीडियो जमकर हो रहा वायरल, देखें पूरी स्पीच

बैठक में प्रमुख रूप से विनय शंकर राय ‘मुन्ना’, कृण्ण प्रसाद पटेल उर्फ छेदी पटेल, मेवा पटेल, उदय पटेल, रमेश पटेल, प्रेम पटेल, खटाई लाल शर्मा, जगमनी देवी, सुनीता पटेल, राधा देवी, उर्मिला देवी, श्याम दुलारी, पार्वती देवी , चमेली देवी, बब्लू पटेल, राम नारायण , कल्लू पटेल, शोभ नाथ पटेल, आशुतोष, डंगरू, रोहित पटेल, संदीप पटेल सहित सैकड़ों किसान शामिल थे।

error: Content is protected !!