संवाददाता/ अब्दुल हफीज
महराजगंज: सनौली थाना अंतर्गत नौतनवा- ठूठीबारी मार्ग सेमरा चौराहा पर ट्रैक्टर ट्राली में भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई।
बताते चलें नौतनवा से ठूठीबारी की तरफ से ट्रैक्टर ट्राली आ रही थी और ठूठीबारी से बाइक सवार नारायण पांडे पुत्र चंद प्रकाश पांडे नौतनवा जा रहे थे। तभी अचानक सेमरा चौराहे पर ट्रैक्टर ट्राली से भीड़ गए। इस दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक और ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में लेकर मृतक नारायण पांडे को पीएम के लिए महाराजगंज भेज दिया है।