महराजगंज: जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करमहवा टोला सरोतपुर पटाखा फोड़ने पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। वहीं इस पूरे मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।
बता दें कि रविवार को शाम करमहवा टोला सरोतपुर में पटाखा फोड़ने से मना करने की बात को लेकर दूसरे दिन सोमवार को रास्ते में रोककर कहासुनी हो गई। कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। जिसमें पुलिस ने एक पक्ष अजय कुमार की तहरीर पर मनोज यादव, कन्हैया यादव, जितेंद्र यादव और राम प्यारे यादव की खिलाफ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली देने व मारने-पीटने का केस दर्ज किया है।
प्रभारी निरीक्षक नौतनवां मनोज कुमार राय ने बताया कि आरोपी मनोज यादव, कन्हैया यादव, जितेन्द्र यादव, राम प्यारे यादव सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।