up KHABARIYA breaking newsup KHABARIYA breaking news

महराजगंज: सशस्त्र सीमा बल 66 वी वाहिनी के बीओपी डांडा हेड के जवानों ने दो अलग-अलग स्थानों से भारतीय सीमा क्षेत्र से नेपाल सीमा में प्रवेश करते समय तस्करी का सामान बरामद कर कस्टम को सौंप दिया है।

दरअसल, भारतीय सीमा क्षेत्र की तरफ से एक युवक बाइक पर बोरा लेकर नेपाल जाने के फिराक में था। जवानों को देखते ही सामान छोड़कर फरार हो गया। सामान की तलाशी लिया तो तीन बोरी धान मिला।

वहीं जवान केवटलिया गांव के पास पहुंचे थे, तभी भारतीय सीमा क्षेत्र की तरह से एक व्यक्ति बाइक पर सामान बांधकर नेपाल सीमा में प्रवेश करने वाला था। तभी संदेह हुआ जवानों ने रोका तो बाइक पर पीछे बंधे कूलर फैन ब्लड 24 पीस, कैपेसेटर 195 पीस, डायमंड मैकेनिकल सील 200 पीस, वाटर पंप सील 291 पीस, मोटर वायरिंग बाॅक्स 70 पीस, मोटर फेन 1 पीस, मिक्सर-ग्राइंडर ब्रश 20 पीस और एक बाइक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विनोद निवासी सोनौली बताया। बरामद सामान व दो बाइक सहित एक आरोपी को नौतनवा कस्टम को सौंप दिया गया।

error: Content is protected !!