अब्दुल हफीज/संवाददाता
सोनौली/महराजगंज: छठ पर्व पश्चात नगर पंचायत सोनौली में विराट दंगल आयोजन की तैयारियों में दंगल संयोजक तेजी के साथ अंतिम रूप देने में जुट गए है, मिली खबरों के मुताबिक इस बार दंगल रोमांचक होना बताया जा रहा है, बिगत कई वर्षों से चले आ रहे दंगल कार्यक्रम को प्रत्येक वर्ष बेहतरीन दंगल कारण के इस बार सबसे अलग व बेहतरीन दंगल लोगों को देखने को मिलेगा।
बताते चलें कि, कुश्ती भारत का एक प्राचीन खेल व रक्षात्मक युध्द कला भी है, कुश्ती करने वाले युवा काफी स्वस्थ एवं ताकतवर होते है, लगातार प्रेक्टिस से कुश्ती में निखार आता है, कुछ समय पूर्व तक कुश्ती विलुप्त होता जा रहा था, मगर कुश्ती प्रेमियों ने कुश्ती दंगल करा कर इसे अब विश्व स्तरीय स्पर्धा में सुमार कर दिया है, कुश्ती की बढ़ती लोकप्रियता से मनोभावित होते हुवे खेल प्रेमियों ने कुश्ती का दंगल आयोजन करने लगे।
- मोटरसाइकिल
- साइकिल
- मोबाइल
- नगद पुरस्कार
इसी क्रम में आज मंगलवार को होने वाले कुश्ती में भारत के विभिन्न राज्यो सहित नेपाल के पहलवान अपनी हुनर और दाव का आजमाइश करेंगे, दंगल से जुड़े लोगो से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार दंगल का मुकाबला बेहद रोमांचित होने जा रहा है। पिछले वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी नगर के बाहरी छोर पर स्थित श्यामकाठ बगीचे में भारत नेपाल के पहलवान अपने अपने दाव और हुनर दिखाएंगे। दंगल का पहला राउंड दोपहर 12 बजे से शुरू होगा अंतिम पहलवान के चित होने तक।
विराट दंगल कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ समाजसेवी कन्हैयालाल गुप्ता के तत्वावधान में किया जा रहा है, आयोजक से जानकारी मिली कि, पहलवानों के उत्साहवर्धन हेतु विजेता को इनाम के साथ कुश्ती में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पहलवानों को अलग से इनाम दिया जाएगा। कार्यक्रम में विशेष रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम जायसवाल सहित नगर के प्रबुद्धजन पहलवानों की उत्साहवर्धन हेतु उपस्थित रहने की जानकारी दिया।