महराजगंज: जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।। बता दें कि नौतनवा थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाला शिक्षक अपने ही स्कूल के कक्षा छह में पढ़ने वाली छात्रा को भगा ले गया। इस पूरे घटना के बाद छात्रा के पिता ने शिक्षक व एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
ये भी पढ़ें: घुघली: सिसवा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार वैगनार चैनपुर में दुर्घटनाग्रस्त, दो मासूम घायल
पुलिस को दिए तहरीर में छात्रा के पिता ने बताया कि उसकी नाबालिक लड़की क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ती है। बीते आठ फरवरी को विद्यालय का एक शिक्षक उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। पिता ने आरोप लगाया है कि उसे भगाने में विद्यालय के प्रबंधक का भी हाथ है। नौतनवा क्षेत्राधिकारी जय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी शिक्षक व एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस पूरे मामले में पुलिस छानबीन में जुट गई है।