अब्दुल हफीज/संवाददाता
महराजगंज: अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर स्थित सोनौली में आए दिन नशीली दवाओं से जुड़े तस्करों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। इसके बावजूद नशीली दवाओं का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर प्रतिबंधित दवाओं के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ नेपाल बेलहिया वार्ड के तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर को जेल भेजा दिया है। बताते चलें कि मुखबिर की सूचना के आधार पर पड़ोसी मुल्क नेपाल बेलहिया वार्ड नंबर 1 के व्यक्ति को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार करके अग्रिम कार्रवाई करते हुए न्यायालय महराजगंज भेज दिया गया है।
गिरफ्तार युवक की पहचान वीरेंद्र निषाद पुत्र पलटन प्रसाद निवासी वार्ड नंबर 1बेलहिया रूपंदेही नेपाल का बताया जा रहा है।