By Kartikey Pandey
पनियरा : पनियरा नगर पंचायत मे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पनियरा में कई दिनों से अंदर चल रहा विवाद बुधवार की सुबह बाहर आ गया। जब विद्यालय में काम करने वाली रसोईयां व सफाईकर्मी ने वार्डेन पर आरोपों की झड़ी लगा दी। दोनों के आरोप व प्रत्यारोप से बालिकाओं की शिक्षा पर बुरा असर पड़ रहा है। बालिकाओं को समय से नाश्ता खाना नहीं मिल रहा है। मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो जिला समन्वयक व एबीएसए की तीन सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची।
वार्डेन सुधा राय तथा रसोईया पार्वती, मंजना व सफाईकर्मी में विवाद हो रहा है। वार्डेन जहां रसोइया व सफाईकर्मी पर चोरी के आरोप लगा रही हैं। वहीं रसोईया व सफाईकर्मी द्वारा वार्डेन पर मनमाने तरीके से कार्य करने मंगलवार को रसोईया जैसी ही गेट से बाहर निकली तो वार्डेन ने गेट में ताला बंद करा दिया। कल से ही रसोईया बाहर खड़ी है।
मामले की जांच करने जिला समन्वयक के के सिंह, अमन प्रताप व एबीएसए गरिमा यादव की टीम जांच को पहुंची। जिला समन्वयक व एबीएसए ने बताया कि वार्डेन, रसोईया, सफाईकर्मी व छात्राओं से पूछताछ की जा रही है। जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।