UP Police Constable Bharti 2024: यूपी पुलिस में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की राह देख रहे उम्मीदवारों का इंतजार समाप्त हो गया है। बता दें कि कांस्टेबल के 60,244 पदों पर निकली भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 17 और 18 फरवरी को होगी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने परीक्षा तिथि का आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है।
यूपी पुलिस में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवाओं का उत्साह इस बात से समझा जा सकता है कि इस परीक्षा के लिए 50 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इससे अनुमान लगा सकते हैं कि प्रशासन के लिए इतनी बड़ी परीक्षा का आयोजन करवाना आसान नहीं होगा। साथ ही प्रतिभागियों के लिए परीक्षा का स्तर और उनका चयन काफी कठिन होने वाला है।
बता दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पूर्व जारी हो सकता है।