उत्तर प्रदेश: कुख्यात अपराधी अनिल दुजाना इनकाउंटर पर उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार का बयान।

आज दिनांक 4 मई को 3 बजे मेरठ के जगजननि थाना क्षेत्र के भोला की झाल के पास मुठभेड़ हुई

ये सूचना थी कि अनिल दुजाना कुछ दिन पहले जेल से छूठा था

वह अपने साथियों से मिलने के लिए गया था

जहां stf ने उसे रोकने की कोशिश की

15 से 20 राउंड बदमाशो ने फायरिंग की

जिसके बाद stf ने फायरिंग की जिसमे दुजाना मारा गया

गाड़ी से 32 की पिस्टल व 30 की पिस्टल बरामद हुई उंसके साथ भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए

शासन से जारी सूची में अनिल दुजाना का काम भी था

इसपर 66 से अधिक मामले दर्ज थे

जेल से छूटने के बाद एक फैमिली को धमकी दे रहा था

जिसके घर के दो लोगो की हत्या ये पूर्व के ही कर चुका था
।इसका आतंक पूरे ncr में था गाजियाबाद नोएडा दिल्ली बुलंदशहर में घटनाएं ज्यादा से ज्यादा कारित की गई

इसके गैंग में 40 से 45 लोग है माफिया पर प्रभावी कार्यवाई की गई

गैंगेस्टर एक्ट 14 के तहत 2 करोड़ 90 लाख से ज्यादा प्रोपर्टी जबटिकरण की कार्यवाई की गई

इसपर 18 हत्या 7 हत्या के अटेम्प्ट व अन्य में फिरौती व अन्य दर्ज है

पूरे ncr में यह गैंग बनाकर घटना को अंजाम देता था

stf का कार्य सराहनीय है अपराध अपराधियो पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है

माफियाओं के विरिद्ध अनवरत कार्यवाई जारी रहेगी

ऐसे लोग जिन्हें ऐसे माफिया डराते है धमकाते है वह हमारा संहयोग करे हम ऐसे लोगो को सुरक्षा देने के लिए कटिबद्ध है

गवाह डरे नही गवाही दे हम उन्हें सुरक्षा देगे

मेरठ के stf की टीम को हम बधाई देते

error: Content is protected !!