priyanka gandhi upkhabariyapriyanka gandhi upkhabariya

लखनऊ: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टिया अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुट गई हैं। वहीं उत्तर प्रदेश की तैयारी में लगी कांग्रेस में बदलवा के संकेत मिलने लगे हैं। खबरों के अनुसार आगामी चुनाव की तैयारियों को देखते हुए प्रदेश में कांग्रेस को जल्द ही नया प्रभारी मिल सकता है।  सूत्रों की मानें तो कई राज्यों में चुनावी व्यस्तता को लेकर प्रियंका गांधी अपना प्रभारी पद छोड़ सकती हैं।

हालांकि पार्टी में नए नामों को लेकर अभी मंथन जारी है। सूत्रों के अनुसार कई नाम यूपी कांग्रेस प्रभारी की रेस में हैं। इसमें हरीश रावत और तारिक अनवर का नाम इस रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है। इनको कांग्रेस का राज्य में प्रभार दिया जा सकता है। अब देखने वाली बात ये होगी कि कांग्रेस इस खास जिम्मेदारी किसको देती है।

सूत्रों की मानें तो अभी पार्टी जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहती है, लेकिन जानकारों की मानें तो राहुल गांधी के विदेश से लौटने के बाद नए प्रभारी के नाम पर फैसला हो सकता है। यूपी में कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का भी एलान होना है, इसको लेकर भी कई नामों पर चर्चा चल रही है। माना जा रहा है कि प्रदेश कार्यकारिणी में क्षेत्रीय अध्यक्षों को जगह दी जा सकती है।

error: Content is protected !!