महराजगंज: जिले के लिए बड़ी खुशखबरी है। बता दें कि महराजगंज मुख्यालय को रेलवे की स्वीकृति मिल गई, जिस रेलवे की स्वीकृति के लिए महराजगंज के लोग वर्षों से इंतजार में थे।
महराजगंज के सांसद व केंद्रीय वित्त मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि “जन सुविधाओं के निर्माण एवं विकास को समर्पित भाजपा सरकार ने मेरे लगातार प्रयासों से घुघली-वाया-महराजगंज- आनंदनगर रेलमार्ग के निर्माण को मंज़ूर कर महराजगंज को आगे बढ़ने के नये पंख दिए!”
अमरमणि की रिहाई पर मधुमिता शुक्ला की बहन का बयान, ‘राज्यपाल को गुमराह करके जारी हुआ आदेश’
रेलवे द्वारा स्वीकृति देने पर उन्होंने “समस्त जनपद वासियों को बधाई भी दी है। साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार जताया है।
जिला मुख्यालय आज तक रेल की सुविधाओं से वंचित था, जो कि अब साकार होने वाला है। बता दें घुघली वाया महराजगंज से आनंदनगर रेलवे मार्ग को मंजूरी मिली है।