लखनऊ: पूर्व मंत्री अमरमणि की रिहाई को लेकर मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला का बयान आया है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल को गुमराह करके रिहाई आदेश जारी हुआ है।
निधि शुक्ला ने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट में अमरमणि के खिलाफ सुनवाई है। उन्होंने कहा कि सुनवाई से पहले देर रात रिहाई अन्याय है। निधि ने कहा कि साजिश के तहत सजा माफी का आदेश निकला है। इसे नाइंसाफी करारा दिया है। निधि शुक्ला ने मीडिया को लिखित बयान जारी किया है।
निधि शुक्ला ने कहा कि साजिश के तहत सजा माफी का आदेश निकला है। निधि शुक्ला ने कहा कि अमरमणि की सजा खत्म करना नाइंसाफी है। साथ ही उन्होंने मीडिया को लिखित बयान भी जारी किया है। बता दें कि मधुमिता शुक्ला की हत्या के बाद से उनकी बहन निधि शुक्ला न्याय की लड़ाई लड़ती रही हैं।