WhatsApp Group Join Now

 

महराजगंज:- घुघली थाना क्षेत्र के जोगिया ढाला के पास निर्माणाधीन रेल ट्रैक पर 18 मई को हुए जघन्य हत्याकांड का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। इस हत्याकांड में शामिल दो हत्यारोपियों को घुघली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसमें एक आरोपी नाबालिक है। हत्या में शामिल गड़ासे को भी पुलिस ने घटनास्थल से 20 मीटर दूर खेत से बरामद कर लिया है। पुलिस ने हत्या की वजह आपसी विवाद बताया है। घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की तीन टीमों लगाई गयी रही जिसके द्वारा घटना के 60 घंटे के भीतर ही खुलासा कर दिया गया है।

18 मई की सुबह घुघली थाना क्षेत्र के जोगिया ढाला के पास निर्माणाधीन रेल ट्रैक पर एक युवक की सिर कटी लाश अर्धनग्न हालत में रेलवे ट्रैक पर मिला था। मृतक की पहचान सिंदुरिया थाना क्षेत्र के बसंतपुर खुर्द गांव निवासी मनीष (26) के रूप में हुई थी। हत्या की सूचना के बाद घुघली समेत पुरा जनपद दहल उठा था। मृतक अपने माता पिता और चार बहनों में इकलौता था जो ट्रेन में पानी बेचकर घर चलाता था। मृतक के पिता ठेला चलाकर रोजी रोटी कमाते हैं। पिछले 15 बर्षो से मृतक मनीष का परिवार घुघली नगर के वार्ड नंबर 9 में किराए के मकान में रहता है। मनीष की हत्या के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं इकलौते बेटे की मौत के बाद परिवार पर रोजी रोटी का भी संकट खड़ा हो गया है। मनीष की हत्या बेहद की क्रूरता और निर्मम तरीके से की गई थी पीएम रिपोर्ट में शरीर में कुल सात जगह गंभीर चोट के निशान मिले थे।

पुलिस के मुताबिक मनीष हत्याकांड में शामिल दोनों हत्यारोपी अशोक यादव (58) जो घुघली के वार्ड नंबर सात का निवासी है वहीं दूसरा नाबालिक आरोपी जो 17 साल का है ये दोनों मनीष के साथ ट्रेन में पानी बेचते थे। पुलिस ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया है की मृतक मनीष से दोनों हत्यारोपियों से पिछले दिनों किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था जिसके बाद नाबालिक आरोपी ने मनीष के मर्डर का प्लान अशोक यादव के साथ मिलकर बनाया और 17 मई की रात में फोन कर घर से बुलाकर धोखे से निर्माणाधीन रेल ट्रैक पर ले जाकर गड़ासे से मनीष के ऊपर हमला कर गर्दन, हाथ, चेहरा और पेट काटकर नृशंस हत्या की घटना को अंजाम दिए थे। मामले में घुघली पुलिस ने गंभीर धाराओं में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की थी।

 

इस मामले में एएसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया की मनीष हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसमें एक आरोपी नाबालिक है इसने ही अशोक यादव के साथ मिलकर दोनों ने मनीष का निर्मम हत्या किए थे। पिछले दिनों हुए झगड़े में मृतक मनीष ने नाबालिक आरोपी और अशोक यादव से मारपीट किया था जिसके बाद उक्त दोनों हत्यारोपियों ने मनीष की हत्या गड़ासे से काटकर कर दी।

By Rudra

रूद्र कुमार , महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। यूपी खबरिया व बतकही (हिंदी साप्ताहिक अखबार) संस्थान के साथ जुड़कर कार्य कर रहे हैं। रूद्र सॉफ्ट खबरों के साथ ही जिले की घटनात्मक खबरों में विशेष रुचि रखते हैं।

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!