महराजगंज: निचलौल थाना क्षेत्र से सड़क दुर्घटना से जुड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, निचलौल-सिंन्दूरिया मार्ग पर ग्राम सभा दमकी के सामने हरिओम मैरिज हाल के बगल में महराजगंज की तरफ से तेज रफ्तार में आते हुए बाईक सवार की सीधी टक्कर एक गाय से हो गयी। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।
वहीं इस घटना में चालक बाल- बाल बच गया, लेकिन गाय और बाईक सवार ( पिछे बैठा व्यक्ति) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। अभी तक मृतक का नाम पता नहीं चल सका है।
मृतक का शव निचलौल थाने में पुलिस द्वारा ले जाया गाया। मृतक और घायल व्यक्ति झूलनीपूर के समीप ग्राम सभा अमडी के बताए जा रहे हैं। बाद में ग्राम सभा दमकी के सौरभ पाण्डेय के द्वारा मरी हुई गाय को बीच रोड से सड़क के किनारे अपने सहयोगियों द्वारा लाया गया ।