राहुल मिश्रा/संवाददाता
महाराजगंज:- सम्राट अशोक धम्म विजयदशमी एवम बुद्ध धम्म समारोह आज निचलौल तहसील के शीतलापुर भट्ठी टोला में मनाया गया, जिसमे मुख्य अतिथि एमजीपीजी कॉलेज गोरखपुर के प्रोफेसर डा महेश यादव रहे। सभा का संचालन बृजेश कुमार यादव के द्वारा किया गया।
डा महेश यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने शिक्षित बनो संगठित हो संघर्ष करो का नारा दे कर हम सभी को जो अधिकार संविधान मे दिया है, उसकी वजह से आज हम सभी अपनी स्वतंत्र जीवन जी पा रहे हैं।
विशिष्ठ अतिथि सपा के वरिष्ठ नेता व सिसवा विधान सभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी विनोद यादव ने सभी को बुद्ध के बताए हुए रास्ते पर चलते हुए संघर्ष करने के लिए आह्वान किया तथा समाज में भेदभाव खत्म कर अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा दीक्षा दिलाकर समाज के भलाई के लिए काम करने का आह्वान किया। सभा में मुख्य रूप से रामायण प्रसाद , रामप्रीत यादव, दिनेश यादव, मातिवार कोरी, बिरबली बौद्ध, अर्जुन कुमार, संतोष गौतम, सुरेंद्र भारती, मंगरू भारती, बेंचू भाई पटेल, डा प्रभाकर यादव, जेपी यादव, तमाम भंते गण , एवम ग्रामीण मौजूद थे।