महराजगंज :- महराजगंज मजदूर संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सीताराम पांडे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल शुक्रवार को जिलाधिकारी से मिलकर घुघली में स्थित बैकुंठी घाट को पर्यटक स्थल बनाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि उपरोक्त जगह काफी रमणिक स्थल के रूप में जाना जाता है। यहां साल में दो बार स्नान मेला लगता है लोग निरंतर यहां आते जाते हैं। ऐसी स्थिति में इस जगह को सरकार द्वारा पर्यटक स्थल घोषित किया जाए।
उन्होंने आगे कहा कि नगर पंचायत घुघली द्वारा उपरोक्त जगह पर कूड़ा करकट गिराया जा रहा है। जिसे प्रशासन को तत्काल रोकना चाहिए। जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान लेते हुए उपरोक्त स्थल को साफ करने का आदेश दिया। प्रतिनिधि मण्डल में अपना दल के युवा जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पटेल विश्व हिंदू परिषद के नेता अमित पांडे सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।