महराजगंज: जिले के कोठीभार थाना क्षेत्र से खबर सामने आई थी कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट से एक लाख रूपये की लूट हुई है। वहीं इस सूचना के बाद महराजगंज पुलिस (Maharajganj Police) एक्टिव हो गई थी। इस पूरे मामले की गुत्थी पुलिस ने कुछ ही समय में सुलझा दिया। दरअलल, माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट ने ही लूट की साजिश रची थी।
बता दें कि मंगलवार को खबर मिली कि कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम बसडीला के पास एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट बदमाशों द्वारा लूट की गई। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने गुत्थी सुलझा लिया है। बता दें कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट ने इस लूट की साजिश रची थी।
ये भी पढ़ें: आगरा के बाजारों के तर्ज पर विकसित होगा महराजगंज सक्सेना चौक से जिला मुख्यालय तक का बाजार
दरअसल, गांव से कलेक्शन कर वापस लौटते समय यह साजिश रची गई। वहीं पुलिस ने साजिश रचने वाले एजेंट समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। लूट की रकम के साथ बाइक भी बरामद की गई है। पूरा मामला कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम बसडीला का है।
ये भी पढ़ें: महराजगंज: माइक्रो फाइनेंस एजेंट से एक लाख रुपए की लूट, दिनदहाड़े लूट के बाद बदमाश हुए फरार