महराजगंज: महराजगंज में नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया। पहले नामांकन सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी के प्रत्याशी विनोद कुमार पटेल ने किया जो अपने एजेंट के साथ चुनावी रण क्षेत्र में आए है और मीडिया के बिच अपने चुनावी एजडे को नहीं बताये दूसरा नामांकन बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मौसम ए आलम अपने दलबल के साथ नामांकन का कार्य पूर्ण किया।
और मीडिया के बीच अपने चुनावी एजेंडा को बताया मौसम ए आलम का कहना है की भारतीय जनता पार्टी के पंकज चौधरी आज तक यहां से चुनाव लड़ते रहे लेकिन कभी महाराजगंज को अपना नहीं समझा इसीलिए महाराजगंज के लिए और महाराजगंज के युवाओं के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया मैं महाराजगंज को अपना मानता हूं मैं यहां का स्थाई निवासी हूं!
मैं महाराजगंज का बेटा हूं मैं महाराजगंज के विकास के लिए कुछ भी करूंगा क्योंकि मैं इंडस्ट्रियल एरिया में कार्य कर चुका हूं और मैं जानता हूं कि महाराजगंज का विकास कैसे होगा मैं वादा करता हूं कि अगर जो जनता मुझे सांसद के तौर पर चुनती है तो मै महाराजगंज का विकास करूंगा और महाराजगंज में इंडस्ट्री लगाकर यहां की युवाओं को रोजगार देने का काम करूंगा।