महराजगंज:- लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु  पहले दिन 07मई को 06 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ने हेतु पर्चे खरीदे।

निर्वाचन हेतु नामांकन पत्र खरीदने वालों में छेदी मजदूर पुत्र रामदेव निवासी बासपार बिजौली सदर निर्दल प्रत्यासी के रूप में 01 सेट पर्चा स्वयं लिए तो वही बसपा से चुनाव लड़ रहे मौसमे आलम पुत्र इद्रीस निवासी मिठौरा पोस्ट उस्का थाना भिटौली का नामांकन पत्र नारद राव ने 04 सेट नामांकन खरीदे तीसरे नम्बर पर भारतीय जनता पार्टी से निवर्तमान सांसद पंकज चौधरी पुत्र भगवती चौधरी के नाम का नामांकन पत्र जितेन्द्र सिंह ने 04 सेट खरीदी चौथे नम्बर पर राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी/ इंडिया गठबंधन के उमीदवार वीरेन्द्र चौधरी ग्राम सिंहपुर अयोध्या पो0 बरगदवा हरैया पुरन्दररपुर का नामांकन पत्र ह्रदय पाण्डेय ने 04 सेट ली तो अभय समाज पार्टी से ग्राम बोदरवार थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर से बृजेश पुत्र लालजी ने अपने नाम का 04 सेट पर्चा स्वयं खरीद की फिर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दीनानाथ पुत्र रामसुभग निवासी न0पा0प0महराजगंज अशोक नगर ने अपना नामांकन पत्र 01 सेट स्वयं खरीद कर दावेदारी ठोकी है।

नामांकन पत्र विक्री के समय जिलाधिकारी के साथ एआरओ सदर रमेश कुमार, एसडीएम नौतनवा नंद प्रकाश मौर्या, डिप्टी आरएमओ विवेक सिंह मौजूद रहे।

जबकि इनकी सहायता के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय प्रकाश, नायब तहसीलदार सदर विवेक श्रीवास्तव, जे.पी. दूबे, राजी अख्तर, विनीत कुमार, कार्तिकेय, रामाज्ञा प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!