WhatsApp Group Join Now

महराजगंज:- नकली जेवर को असली बताकर बेचने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश आज घुघली पुलिस टीम द्वारा किया गया है। बता दें कि घुघली कस्बा में दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा गीलट को असली चाँदी का पायल बताकर बेचा जा रहा था, जिसको स्वर्ण व्यवसाईयो द्वारा मौके पर ही पकड़ लिया गया।

बता दें कि पहले भी इन जालसाजों द्वारा इसी तरह से अलग अलग स्वर्ण व्यवसायियों को नकली चाँदी के आभूषण असली बताकर दिया गया था। स्वर्ण व्यवसायियों के द्वारा अपने ह्वाट्सप ग्रुप में इस सूचना को चलाया जा रहा था। साथ ही पीस कमेटी की मिटिंग में स्वर्ण व्यवसायियों द्वारा इस मुद्दे को बताया गया था, जिसपर थाना घुघली पुलिस द्वारा उनकी तलाश के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था।

ये भी पढ़ें: महराजगंज: बाइक और स्कूटी में जोरदार टक्कर, एक युवक की मौके पर मौत, एक गंभीर

इसी दौरान स्वर्ण व्यवसायियों द्वारा ये पकड़े गये दोनों जालसाजों के पास से 4 जोड़ी नकली पायल सफेद धातू को पुलिस की मदद से थाना घुघली पर लाया गया। एवं तहरीर लेकर स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें: Darjiniya Tal Maharajganj: आखिर दर्जिनिया से पर्यटक क्यों मोड़ रहे मुंह? नए टिकट दर पर भड़के पर्यटक

दोनो जालसाजों की पहचान विजय चौधरी पुत्र कमल निवासी बारीगाँव पिपरहिया टोला थाना घुघली जनपद महराजगंज और अभिषेक चौधरी पुत्र शम्भू चौधरी निवासी बारीगाँव पिपरहिया टोला थाना घुघली जनपद महराजगंज के रूप में हुई है।

By Rudra

रूद्र कुमार , महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। यूपी खबरिया व बतकही (हिंदी साप्ताहिक अखबार) संस्थान के साथ जुड़कर कार्य कर रहे हैं। रूद्र सॉफ्ट खबरों के साथ ही जिले की घटनात्मक खबरों में विशेष रुचि रखते हैं।

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!