नौतनवा में टमाटर की कालाबाजारी

महराजगंज: टमाटर बढ़ते दामों से चर्चा में है।  टमाटर की कालाबारी भी हो रही है। इसी टमाटर को लेकर महराजगंज जिले के नौतनवा में एक बड़ा ही खेल सामने आया है। बता दें नेपाल से तस्करी कर भारत लाए गए जिस टमाटर को लिखापढ़ी में नष्ट दिखाया गया, उसे पुलिस ने दोबारा पकड़कर कस्टम को सौंप दिया। मामला सामने आने पर जांच शुरू हो गई है।

दरअसल, नेपाल से तस्करी कर भारत लाए गए तीन टन टमाटर को सेहत के लिए अनुपयुक्त मानकर कस्टम ने सीज कर दिया था। साथ ही अधिकारियों ने लिखापढ़ी में इसे ‘नष्ट’ करने का दावा किया है।

हैरत की बात है यह है कि जिस पिकअप पर लदे टमाटर को कस्टम ने ‘नष्ट’ किया, उसी नंबर की पिकअप को पुलिस ने टमाटर की कालाबाजारी के आरोप में पकड़कर दोबारा कस्टम को सौंप दिया। कर्मचारी पहले तो मामले को दबाने में लगे रहे, लेकिन जब पुलिस, एसएसबी और कस्टम के उच्चाधिकारियों को इसकी भनक लगी तो मामले में जांच बैठा दी गई।

इस पूरे मामले की अब जांच चल रही है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से सच्चाई का पता लगाने का प्रयास चल रहा है।

error: Content is protected !!