महराजगंज: जिले के सिंदुरिया थाना क्षेत्र में नेग मांगने को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। इस पूरे मामले में एसपी कार्यालय पहुंचे किन्नर ने न्याय की गुहार लगाई। उनका कहना है कि सिंदुरिया थाने में तहरीर देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

दरअसल, सिंदुरिया थाना क्षेत्र के मुंडेरा खुर्द गांव में तीन दिन पहले बधाई व नेग मांगने को लेकर किन्नर व एक फर्जी व्यक्ति में मारपीट हो गयी। किन्नर शनिवार को फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। उनका कहना था कि उनके साथ मारपीट हुई, लेकिन सिंदुरिया थाना की पुलिस तहरीर देने के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रही है।

मुस्कान नाम की किन्नर ने बताया कि तीन दिन पहले सिंदुरिया थाना क्षेत्र के मुंडेरा खुर्द गांव में बधाई गाकर नेग मांगने पहुंचे थे। किन्नरों का आरोप है कि एक फर्जी आदमी भी नेग मांगने पहुंचा था। जबकि वह गांव हम लोगों के इलाके में है। विरोध करने पर उसने ग्रामीणों को चढ़ा दिया। जिसके बाद उनके साथ मारपीट की गई।

error: Content is protected !!