maharajganj electricity newsmaharajganj electricity news

महराजगंज: बिजली विभाग आए दिन अपने कार्य को लेकर सुर्खियों में रहता है। ऐसा ही एक मामला जिले के नौतनवा क्षेत्र में आया है। क्षेत्र के एक पीड़ित के मुताबिक उसने बिजली का कनेक्शन नहीं लिया है। इसके बाद भी बिजली विभाग ने दस हजार रुपये का बिल भेज दिया है। वहीं इस माामला संज्ञान में आने के बाद जांच-पड़ताल शुरू हो गई है।

इस पूरी मामले में बिजली विभाग की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल उठ गया है। पीड़ित ने अधिकारियों को बताया कि भगवानपुर में भी उसका
एक मकान है। उस मकान में वही रहता है। उसमें न तो बिजली कनेक्शन लिया गया है और ना ही मीटर लगा है। कुछ दिन पहले बिजली विभाग ने दस हजार रुपये का बिल भेज दिया।

जिसके बाद जेई से लेकर एसडीओ के दफ्तर में वह कई बार चक्कर लगा चुका है, लेकिन कहीं उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। बिजली विभाग के अधिकारी कहते हैं कि बिल आया है तो उसका भुगतान करना पड़ेगा। इस मामले में बिजली विभाग एसडीओ नौतनवा रमेश सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!