WhatsApp Group Join Now

रविन्द्र मिश्रा /संवाददाता

महराजगंज:- कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को व्यय प्रेक्षक जितेन्द्र पटेल और रविराज खोगरे द्वारा लोकसभा चुनाव में लोकसभा क्षेत्र महराजगंज में प्रतिभाग कर रहे प्रत्याशियों के साथ बैठक कर उन्हे निर्वाचन व्यय लेखा को दर्ज करने और व्यय लेखा के उचित रख–रखाव के संदर्भ में निर्देशित किया। बैठक को संबोधित करते हुए फरेंदा, नौतनवां व सिसवा के व्यय प्रेक्षक जितेन्द्र पटेल ने कहा कि सभी प्रत्याशियों के लिए व्यय लेखा को दर्ज करना अनिवार्य है। सभी प्रत्याशी निर्वाचन में व्यय हेतु पृथक बैंक खाता अनिवार्य रूप से खोल लें और निर्वाचन व्यय उसी खाते से करें। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी खर्च के प्रमाण के रूप में बिल/बाउचर का रिकार्ड अवश्य रखें। खर्चों का विवरण निर्वाचन हेतु निर्धारित दैनिक लेखा पंजिका, नकद पंजिका और बैंक पंजिका में दर्ज करें।

 

उन्होंने प्रत्याशियों से अनुरोध किया कि निर्वाचन आयोग द्वारा खर्चों को लेकर बेहद स्पष्ट निर्देश हैं और उनका उलंघन करने पर कड़ी कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए सभी प्रत्याशी विपरीत स्थिति से बचने के लिए नियमों का पालन सुनिश्चित करें।

पनियरा व महराजगंज के व्यय प्रेक्षक श्री रविराज खोगरे ने कहा कि हम दोनो व्यय प्रेक्षक पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन धनेवा–धनेई में इस समय आवसित हैं। प्रत्याशियों को निर्वाचन संबंधी व्यय को लेकर कोई समस्या या शिकायत है, तो किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा 20 मई, 25 मई और 30 मई 2024 को व्यय लेखा का निरीक्षण किया जायेगा। प्रत्याशी अथवा उनके एजेंट सभी जरूरी दस्तावेजों और पंजीकाओं के साथ उक्त तिथियों में उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों को यदि उनका कोई अपराधिक रिकार्ड है, तो उसका विवरण भी प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशित करवाना अनिवार्य है और इसका खर्च उनके निर्वाचन व्यय में सम्मिलित किया जाएगा। पेड न्यूज से सभी प्रत्याशी और मीडिया संस्थान बचें, क्योंकि ऐसा करना आरपीए–1951 का उलंघन है। उन्होंने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों से अनुरोध किया कि लोकतांत्रिक भावना का प्रदर्शन करते हुए निर्दलीय प्रत्याशियों को लेखा विवरण दर्ज करने में आवश्यक सहयोग करें, ताकि चुनाव उचित लोकतांत्रिक भावना में लड़ा जा सके।

वरिष्ठ कोषाधिकारी राजकुमार गुप्ता द्वारा सभी प्रत्याशियों को विस्तार से निर्वाचन संबंधी लेखा विवरण दर्ज करने के विषय में बताया गया।

इससे पूर्व वरिष्ठ कोषाधिकारी और अपर उपजिलाधिकारी मदन मोहन वर्मा द्वारा दोनो व्यय प्रेक्षकों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। धन्यवाद ज्ञापन अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ने किया।

बैठक में सी–विजिल प्रभारी सुनील गुप्ता, एमसीएमसी प्रभारी मदन मोहन वर्मा व प्रभाकर मणि त्रिपाठी, कंट्रोल रूम प्रभारी विनोद विश्वकर्मा सहित संबंधित अधिकारी और लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी/उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

By Rudra

रूद्र कुमार , महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। यूपी खबरिया व बतकही (हिंदी साप्ताहिक अखबार) संस्थान के साथ जुड़कर कार्य कर रहे हैं। रूद्र सॉफ्ट खबरों के साथ ही जिले की घटनात्मक खबरों में विशेष रुचि रखते हैं।

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!