महराजगंज: गोरखपुर जिले में बड़े स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। (Gorakhpur Rojgar Mela 2024) गोरखपुर रोजगार मेला का आयोजन मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में किया जाएगा। जिसका लाभ युवा उठा सकते हैं। इस रोजगार मेले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

महराजगंज जिलाधिकारी अनुनय झा ने इसकी जानकारी साझा की है। जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन चार फरवरी सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: IPS Transfer list: बड़े स्तर पर उत्तर प्रदेश में आईपीएस अधिकारयों का हुआ तबादला, देखिए पूरी लिस्ट

जिलाधिकारी ने बताया कि इस रोजगार मेला में 150 से ज्यादा कंपनियां प्रतिभा करेंगी। करीब 15 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। जिलाधिकारी अनुनय झा ने महराजगंज के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि युवा इस रोजगार मेले में पहुंचे। और रोजगार का लाभ उठाएं।

ये भी पढ़ें सपा ने जारी की 16 उम्मीदवारों की पहली सूची, इन प्रत्याशियों पर जताया भरोसा

बता दे कि यह रोजगार मेला बड़े पैमाने पर रखा गया है। जिसमें 15000 से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस रोजगार मेले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

गोरखपुर मे प्रस्तावित वृहद_रोजगार_मेला को सफल बनाने और इच्छुक युवाओं के मेले मे प्रतिभाग को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को जिलाधिकारी महराजगंज द्वारा आवश्यक निर्देश दिया गया। साथ ही जनपद के इच्छुक अभ्यर्थियों को मेले मे प्रतिभाग करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा परिवहन साधन के अतिरिक्त अन्य सहयोग प्रदान किया जाएगा।

error: Content is protected !!