लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सचिवालय प्रशासन विभाग की समीक्षा किए। इस दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश- भी दिए।
- एक जैसी प्रकृति वाले विभागों के एकीकरण पर हो विचार-CM
- आमजन की सुविधा के लिए हर सचिवालय भवन में बनेगा हेल्प डेस्क, तुरंत मिलेगी मदद-CM
- सचिवालय भवनों की सुरक्षा के हों पुख्ता प्रबंध, तकनीक का करें बेहतर इस्तेमाल-CM
- सचिवालय की कार्यप्रणाली अन्य कार्यालयों के लिए आदर्श, बड़ी जिम्मेदारी के लिए क्षमता का बेहतर उपयोग करें सचिवालय कर्मचारी-CM
- प्रभावी ढंग से लागू हो ई-ऑफिस प्रणाली, अनावश्यक लंबित न रहे कोई फाइल,
- सचिवालय सेवा के सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए तत्काल भेजें अधियाचन-CM
- आउटसोर्सिंग कार्मिकों को समय पर मिले पूरा मानदेय, न हो देरी,हर कर्मचारी को नियत समय पर मिले
- पदोन्नति का लाभ, स्थानान्तरण नीति का हो कड़ाई से अनुपालन-CM !!