महराजगंज: महराजगंज जिले में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि 24 जून को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह होगा। इसके लिए इच्छुक परिवार पंजीकरण कर लें। ताकी इस आयोजन का उन्हें लाभ मिल सके।
बता दें कि जिला समाज कल्याण अधिकारी शांत प्रकाश ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 24 जून को भी सामूहिक विवाह होगा।इच्छुक परिवार या लोग विवाह के लिए पंजीकरण संबंधित ब्लाक मुख्यालय या नगर निकाय कार्यालय में करा सकते हैं। और इस आयोजन का लाभ उठा सकते हैं।