महराजगंज: पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना जिले में लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। इसीक्रम में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में परेड ग्राउण्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारी व कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिया।

बता दें कि पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने रिजर्व पुलिस लाइन, परेड ग्राउंड डायल 112, डीसीआर, फील्ड यूनिट, मनोरंजन हाल, कैंटीन, शौचालय, जिम्नेजियम हाल, बैटमिंटन, शदीह स्मारक स्थल, घरईया लाइन आदि जगहों का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीकक्षक द्वारा पुलिस लाइन का भ्रमण किया गया, जिसमें मनोरंजन हाल, डायल 112, डीसीआर, रेडियो शाखा, फील्ड यूनिट जिम्नेजियम हाल, बैडमिंटन हॉल, कैंटीन, टाइप 2 टाइप 3 आवासों की साफ-सफाई व स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था का जायजा लिया गया।

मेस निरीक्षण के दौरान गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने तथा समुचित साफ सफाई रखने के लिए निर्देश दिये गये। निरीक्षण उपरान्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में रखे अभिलेखों व रजिस्टर इत्यादि का अवलोकन किया गया। साथ ही उनके रखरखाव की स्थिति को देखा गया। साफ-सफाई रखने तथा राजकीय कार्यों को समय से पूरा करने, निरीक्षण के दौरान विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए।

साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय में नियुक्त अधिकारी व कर्मचारियों से वार्ता कर उनके द्वारा सम्पादित किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुये जानकारी ली गयी। साथ ही अधिकारी व कर्मचारियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा संबंधित को उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए‌ गए।

error: Content is protected !!