अनुराग जायसवाल/संवाददाता
महराजगंज:-भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु एसपी महराजगंज द्वारा थाना निचलौल थाना क्षेत्रांतर्गत झुलनीपुर बार्डर का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान बार्डर पर तैनात एसएसबी/पुलिस एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों को आपसी समन्वय बनाने के साथ बार्डर पर तस्करी रोकथाम हेतु विशेष सतर्कता बरतने को निर्देशित किया गया। बता दें कि एसपी सोमेंद्र मीणा ने जबसे महराजगंज जिले की जिम्मेदारी संभाली है। तभी से लगातार एक्टिव नजर आ रहे हैं।