महराजगंज: जिले में दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने एक शख्स से 5.30 लाख रुपये से भरा बैग की छिनैती कर ली। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फऱार हो गए। वहीं इस घटना के बाद पुलिस एक्शन में आ गई। और सीसीटीवी फुटेज की जांच की।

बता दें कि कुशीनगर के रहने वाले जाहिद अली खान वर्तमान में गोरखपुर से चीनी मिलों से निकलने वाले बगास का व्यापार करते हैं। इसी सिलसिले में उनका भतीजा वजीर खान और एक कर्मचारी शब्बीर अहमद रविवार को सिसवा क्षेत्र में पहुंचे। दोनों अहमद क्षेत्र में की गई बगास सप्लाई का तगादा कर देर शाम हो जाने के कारण अपने सिसवा कस्बे के पूर्व परिचित के यहां ही रुक गए।

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह तगादा की गई कुल धनराशि 11.30 लाख रुपये में से छह लाख रुपये शब्बीर ने जाहिद अली खान के अकाउंट में
जमा करा दिया। इसके बाद वह सिसवा पुलिस चौकी अंतर्गत कस्बे के गोपाल नगर तिराहे के पास सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे बगास का बकाया भुगतान लेने के लिए पहुंचा।

वहां अपनी बाइक खड़ी कर वजीर ऑफिस के अंदर चला गए और शब्बीर रुपयों से भरा झोला निकाल कर जैसे ही ऑफिस में जाने के लिए बढ़ा कि इसी बीच बिना नंबर की बाइक से आये दो बदमाशों ने शब्बीर के हाथ से झोला छीन लिया और निचलौल रोड की तरफ भाग निकले। वहीं इस पूरी घटना के जानकारी के बाद महराजगंज पुलिस एक्शन में आ गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस छानबीन में लगी हुई है।

error: Content is protected !!