संवाददाता/राहुल मिश्रा
महराजगंज: जिले में बदमाशों के आए दिन हौसले बुलंद हो रहे हैं। दरअसल, दिन दहाड़े बाइक की डिग्गी तोड़कर बदमाशों ने 1 लाख 45 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। जिस आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
बताते चले की ग्राम बैजनाथपुर कला थाना कोतवाली जनपद महाराजगंज के निवासी प्रहलाद अग्रहरि पुत्र रामचंद्रर, जो ग्राम सभा में धान खरीद का व्यापार कहते हैं। वह HDFC बैंक महाराजगंज पैसा निकालने गए थे। उन्होंने एक लाख 45 हजार रुपए निकाला और मोटरसाइकिल के डिग्गी में रखकर किसान एग्रो स्टेट बैंक के सामने गेहूं के बीज लेने के लिए गए थे।
जब वहां से आए तब उन्होंने देखा की मोटरसाइकिल की डिग्गी टूटी हुई है और उसमें रखा सारा पैसा गायब है। सीसीटीवी फुटेज में उस आदमी का चेहरा रिकॉर्ड हो चुका है उन्होंने थाना कोतवाली सदर महाराजगंज में एप्लीकेशन दिया और कार्रवाई की मांग की है।