महराजगंज: निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने सबसे पहले इंडो-नेपाल बॉर्डर सोनौली को देखा और सीमा पर व्यवस्था में लगे विभिन्न विभागों के साथ चर्चा की। उन्होंने नो मैन्स लैंड में जल-भराव और आस-पास मौजूद गंदगी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए ईओ सोनौली को तत्काल पर्याप्त संख्या में सफाईकर्मी तैनात करते हुए सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने और पर्याप्त संख्या में कूड़ेदान लगाने का निर्देश दिया।
जल भराव को तत्काल समाप्त करने हेतु पम्प लगा कर पानी निकालने का निर्देश दिया। उन्होंने ईओ सोनौली को सीमा पर अतिक्रमण को भी हटाने के लिए व्यापक अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने गाड़ियों की पार्किंग हेतु वैकल्पिक व्यवस्था बनाने और उसका अनुपालन कड़ाई से करवाने के लिए कहा, ताकि सीमा पर अव्यवस्था और जाम को समाप्त किया जा सके। उन्होंने सीमा द्वार के निकट पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम लगवाने के भी निर्देश दिया।
महराजगंज: नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही है शराब की बड़ी खेप बरामद, 2 गिरफ्तार
उन्होंने इमिग्रेशन इंस्पेक्टर से पर्यटकों के लिए इमिग्रेशन व्यवस्था की जानकारी ली और नो मैन्स लैंड सहित सीमा के निकट इमिग्रेशन नियमों के व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया। उन्होंने एसएसबी को सीमा पर व्यक्तियों व वस्तुओं की जांच हेतु डीएफएमडी मशीन और एक्सरे स्कैनर बढ़ाने के लिए एसएसबी से चर्चा की और इसके लिए माँग प्रेषित करने के लिए कहा। उन्होंने सीमा पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन सिस्टम हेतु प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया, ताकि दोनों ओर से आने वाली गाड़ियों को चिन्हित किया जा सके।
महराजगंज: नौतनवा में आयोजित हुआ जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस
जिलाधिकारी महोदय ने सभी अधिकारियों से कहा कि सोनौली अंतरराष्ट्रीय सीमा है और बेहद व्यस्त है। इसलिए इसको अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित करें और साफ-सफाई को बनाये रखें। उन्होंने इस संदर्भ में सभी विभागों को समन्वित प्रयास करने के लिए कहा।
इसके बाद दोनों अधिकारियों ने निरंजना होटल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी महोदय ने होटल में स्थापित इमिग्रेशन सेंटर को व्यवस्थित एवं इसके सुंदरीकरण हेतु जरूरी निर्देश दिया। अंत मे दोनों अधिकारियों ने आईसीपी का अवलोकन किया।