संवाददाता/अनुराग जायसवाल
महराजगंज: जिले में तमाम जगहों पर आपरेशन त्रिनेत के तहत पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, जिसका उद्देश्य अपराध और अपराधियो पर अंकुश लगाना और नकेल कसना है। वहीं पुरैना खंडी चौराहे पर लगी सीसीटीवी कैमरा कई दिनों से खराब पड़ी हुई है।
हाल ही जनपद के कई चैराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे को हाईटेक कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जोड़कर महराजगंज पुलिस ने अपनी पीठ खूब थपथपाई है, लेकिन बंद पड़े सीसीटीवी पर किसी की नजर नहीं पड़ रही है।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह के तहत पनियरा ब्लॉक में 78 जोड़ो का हुआ विवाह
घुघली थाना क्षेत्र के पुरैना खंडी चौराहे पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे कई दिनों से केबल टूटने से बंद पड़ा है, जिसकी जानकारी घुघली पुलिस को भी है, लेकिन इसके बावजूद घुघली पुलिस इसको सही कराने की जहमत नहीं उठा रही है। सवाल यह है कि सीसीटीवी कैमरे बंद होने से पुलिस कैसे अपराध और अपराधियो पर अंकुश लगाएगी।