अनुराग जायसवाल/संवाददाता
महराजगंज:- जनपद के विकासखण्ड घुघली के उपनगर पुरैना में आज बुलेट बाबा के नाम से प्रसिद्ध दुर्गेश दत्त दुबे के द्वारा उप नगर में नगर अखंड ज्योति यात्रा निकाला जा रहा है।
बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला स्थित मां ज्वाला देवी स्थान से बुलेट बाबा के द्वारा अखंड ज्योति उपनगर पुरैना में आज विजयदशमी के दिन लाया गया है।
जिसके बाद बुलेट बाबा के द्वारा नगर में ज्योति यात्रा का सुभारम्भ हुआ। इस दौरान बुलेट बाबा ने यूपी खबरिया से बातचीत कर बताया कि विश्व विख्यात रामायणी उपेंद्र तिवारी के द्वारा 25,26,27 तक रामकथा का अयोजन पुरैना स्थित मां कुंवरवारती देवी स्थान पर होना है।