कार्तिकेय पाण्डेय/संवाददाता
महराजगंज:-रामरतन पीजी कॉलेज रामपुर मंसूरगंज में गुरुवार को गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बीए, बीएससी बीकाम स्नातक अंतिम वर्ष के 879 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोट का वितरण किया। इस मौके पर छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर एमएलसी ने कहा कि छात्र छात्राएं टैबलेट व स्मार्टफोन का सदुपयोग कर अपने शिक्षा के स्तर को बढ़ाने का कार्य करे ताकि आगे चल कर देश का नाम रोशन करें। इंसान को हमेशा सपने बड़े देखने चाहिए। ज्ञान के बल पर आप लोग आगे बढ़ सकते हैं और आर्थिक सम्पन्नता को प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम में प्रबंधक रामचन्द्र यादव, प्राचार्य डा नागेश्वर सिंह, डा दिनेश यादव, डा राजेश कुमार, डा कमलेश कुमार, डा योगेन्द्र कुमार, कन्हैया लाल सहानी, संजन कुमार, वीर सिंह, रवि प्रताप नागवंशी, सुशील वर्मा, मनोज वर्मा, सुभाष, भूपेंद्र यादव, शत्रुध्न यादव,एमएलसी प्रतिनिधि दिलीप जायसवाल , प्रदीप तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।