रूद्र कुमार/संवाददाता
WhatsApp Group
Join Now
महराजगंज:- जनपद में लगातार दूसरे दिन भी दांत के अस्पतालों का सघन चेकिंग अभियान चला सदर एसडीएम रमेश कुमार के नेतृत्व में सदर तहसील के महराजगंज, भिटौली, धरमपुर और परतावल में अस्पतालो का सघन चेकिंग अभियान चला इस दौरान बिना रजिस्ट्रेशन और योग्यता के मिले 6 अस्पताल को सील करते हुए नोटिस जारी किया गया तथा 5 अस्पताल को योग्यता होने के कारण रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु नोटिस दिया गया